एक्सप्लोरर
Hidimba Devi Temple History: जहां राक्षस को युद्ध में परास्त कर भीम ने रचाया था विवाह, हिमाचल प्रदेश के इस मंदिर की अनोखी कहानी जानिए
हिडिंबा देवी मंदिर का इतिहास
1/8

Hidimba Devi Temple: भारत का इतिहास ना सिर्फ बेहद समृद्ध है बल्कि संस्कृति और इसके महत्व से जुड़े स्थल आज भी उस भव्य युग की गवाही देते हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं ब्लकि पौराणिक चीजों और मंदिरों के लिए भी जाना जाता है. ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आज आपको बताएंगे जो महाभारतकालीन माना जाता है. ये मंदिर पांडवों में से एक और महाबलशाली माने जाने वाले भीम की पत्नी हिडिंबा देवी को समर्पित है. मनाली में स्थित ये मंदिर देश के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक माना जाता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु भी पहुंचते हैं.
2/8

हिमालय की वादियों में बसे डुंगरी शहर में देवदार के विशाल पेड़ों के बीच बने इस मंदिर की छठा भव्य है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक जब पांडव मनाली से आगे बढ़ रहे थे तो उन्होंने हिडिंबा को इस इलाके की देखभाल की जिम्मेदारी दे दी थी.
Published at : 12 Jul 2022 02:20 PM (IST)
और देखें
























