एक्सप्लोरर
नमाज़ अदा कर अल्लाह की राह में पेश की क़ुर्बानी, देश-दुनिया में अमन-ओ-अमान की दुआ की
ईद-उल-अज़हा की खुशियों में चार-चांद लगाने में मुस्लिम महिलाएं दिलो जान से लगी रहीं. रात में ही ईद-उल-अज़हा के पकवानों का सामान तैयार किया. मेंहदी लगाई. सुबह उठकर फज्र की नमाज़ पढ़ी.
गोरखपुर में नमाज अदा कर अल्लाह की राह में पेश की क़ुर्बानी
1/10

Gorakhpur Bakrid Eid 2024 : सोमवार को ईद-उल-अज़हा पर्व शांति, सादगी, मोहब्बत, अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया.ईद-उल-अजहा की नमाज़ शहर की सभी ईदगाहों व मस्जिदों में अमनो, सलामती, भाईचारे की दुआ के साथ मुकम्मल हुई. फिलिस्तीनी मुसलमानों के लिए दुआ की गई.लोगों ने गले मिलकर मुबारकबाद पेश की. सबसे पहले मस्जिद सुप्पन खां खूनीपुर व चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व सबसे आखिर में सुन्नी जामा मस्जिद सौदागर मोहल्ला में नमाज़ अदा की गई.मुस्लिम घरों व तीन दर्जन से अधिक चिन्हित स्थानों पर क़ुर्बानी परम्परा के मुताबिक अदा की गई.बंदों ने रो-रो कर क़ुर्बानी की कबूलियत व अपने गुनाहों की माफ़ी मांगी.पर्व में खूब उत्साह दिखा.
2/10

ईदगाह मुबारक खां शहीद नार्मल, मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, ईदगाह बहरामपुर, ईदगाह फतेहपुर, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, ईदगाह बेनीगंज, जामा मस्जिद रसूलपुर, मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती,जामा मस्जिद उर्दू बाजार, जामा मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह, मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर सहित सभी इबादतगाहों में भीड़ उमड़ी.
Published at : 17 Jun 2024 05:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया

























