एक्सप्लोरर
Udaipur: जयपुर के बाद उदयपुर में दूसरा सबसे बड़ा खेल गांव, जल्द तैयार होगा इनडोर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
Udaipur Khel Gaon: उदयपुर का महाराणा प्रताप खेल गांव जो जयपुर के बाद राजस्थान के दूसरे सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. यहां एक ही परिसर ने 11 खेल है. साथ ही एक इनडोर काम्प्लेक्स भी बन रहा है.
(खेल गांव में इनडोर काम्प्लेक्स बन रहा है)
1/9

झीलों की नगरी उदयपुर पर्यटन, यहां की खूबसूरती और मार्बल के मामले वर्षों से प्रसिद्ध है. अब यहां एक और प्रसिद्धि जुड़ गई है. जयपुर के एसएमएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के बारे में तो सभी जानते हैं. अब उसके बाद राजस्थान में दूसरे नम्बर पर उदयपुर का खेल गांव है.
2/9

इसके पीछे कारण है यहां की खेल सुविधा और ट्रेनर. यहां शहर के पास ही महाराणा प्रताप खेल गांव है. जहां एक ही जमीन यां कहे कॉम्प्लेक्स में 11 खेल सुविधा है और 4 और बनने जा रही है. इस खेल गांव से हजारों खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा रहा हैं.
Published at : 02 Jun 2023 08:00 PM (IST)
और देखें
























