एक्सप्लोरर
In Pics: उदयपुर में उड़ेंगी रंग-बिरंगी तितलियां, राजस्थान का पहला Butter Fly पार्क तैयार, जानिए क्या है खास
Udaipur Butterfly Park: उदयपुर में राजस्थान (Rajasthan) का पहला बटर फ्लाई पार्क बनकर तैयार हो गया है. बायोडाइवर्सिटी पार्क का 2 हेक्टेयर एरिया तितलियों के लिए खास किया गया है.
राजस्थान का पहला बटर फ्लाई पार्क, फोटो क्रेडिट- विपिन चंद्र सोलंकी
1/5

झीलों की नगरी उदयपुर की प्राकृतिक खूबसूरती में और निखार आया है. प्रदेश का पहला बटर फ्लाई पार्क बनकर तैयार हुआ है. पार्क में विभिन्न प्रजातियों की हजारों तितलियां देखने को मिलेंगी. तितलियों का पार्क नाथद्वार रोड पर अम्बेरी पुलिया के पास बना है.
2/5

80 हेक्टेयर एरिया में फैले बायोडाइवर्सिटी पार्क का 2 हेक्टेयर एरिया तितलियों के लिए खास किया गया है. बायोडाइवर्सिटी पार्क में जीप लाइन, एयर पेडल, अन्य एडवेंच, घना जंगल और पैंथर भी हैं. पर्यटक तितलियों का संसार देखने के साथ एडवेंचर का मजा भी ले पाएंगे. नाथद्वार रोड पर हर साल लाखों की संख्या में श्रीनाथ प्रभु का दर्शन करने भक्तगण जाते हैं.
Published at : 28 Jan 2023 07:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
























