एक्सप्लोरर
Navratri 2022: घर-घर घट स्थापना के साथ शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू, देखें तस्वीरें
शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो गया. घर-घर और मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय व्रत, पूजन और अनुष्ठान शुरू हुए.
(शारदीय नवरात्र)
1/5

शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो गया. घर-घर और मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय व्रत, पूजन और अनुष्ठान शुरू हुए. देवी की प्रतिमाओं का अभिषेक, श्रृंगार, पूजन कर विशेष आरती की गई. कोरोना काल में लागू सभी पाबंदियां हटने से इस वर्ष दो साल बाद नवरात्रि पर भक्तों में उत्साह दिख रहा है. अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, मेड़ता, किशनगढ़, ब्यावर और अजमेर शहर में दुर्गा पूजा पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
2/5

कल सुबह से ही माता के मंदिरों में देवी मूर्तियों के दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया, जो नौ दिन तक निरंतर जारी रहेगा. मंदिर परिसर में झालर की झंकार, घंटियों की टंकार और माता के जयकारे गूंजने लगे हैं. मंदिरों के साथ ही घरों में भी नौ दिवसीय पूजन अनुष्ठान शुरू हो गए. नवरात्रि पर्व के नौ दिनों में देवी के नौ स्वरुप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री का पूजन और उपासना होगी. पहले दिन भक्तों ने देवी शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया.
Published at : 26 Sep 2022 07:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
स्पोर्ट्स























