एक्सप्लोरर
राजस्थान के भरतपुर में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा, भगवा रंग में रंगा शहर
Ram Navami: भरतपुर में हजारों लोगों ने रामनवमी शोभायात्रा में भाग लिया। भगवा रंग की सजावट और नारों के साथ शहर राममय हो गया. झांकियों और नृत्य के साथ शोभायात्रा कुम्हेर गेट से कॉलेज ग्राउंड तक निकली.
राजस्थान के भरतपुर में आज रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और पूरा माहौल राममय हो गया.
1/10

बाजार में भगवा रंग के तोरणद्वार और ध्वज लगाए गए पूरा भरतपुर शहर भगवा रंग में रंग गया. शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष ,बच्चों ने भगवा गले में दुपट्टा और सर पर भगवा साफा पहन रखा था और डीजे पर भजते भजन पर जमकर डांस करते चल रहे थे.
2/10

शोभायात्रा भरतपुर के कुम्हेर गेट बाहर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए कॉलेज ग्राउंड पर जाकर महाआरती के साथ संपन्न होगी.
3/10

शोभायात्रा में झांकियां निकाली गई और शोभायात्रा में बच्चे बुजुर्ग जवान और महिलाओं ने भाग लिया जय श्री राम के नारों के साथ धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
4/10

कोई घटना नहीं हो और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और निगरानी रखी गई.
5/10

एएसपी और कई डीएसपी सहित सभी थानों के थानाधिकारी मय जाप्ते पुलिस के और आरएसी के जवानों सहित सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मियों ने मिलकर शहर में मोर्चा संभाला है.
6/10

दोपहर को लगभग साढ़े तीन बजे शोभायात्रा आरम्भ हुई है और रात को लगभग 10 बजे तक कॉलेज ग्राउंड में शोभायात्रा का महाआरती के साथ समापन होगा.
7/10

भरतपुर के बाजार को जय श्री राम के ध्वज से सजाया गया और जगह-जगह श्री राम के भजन गायन बजते रहे . शोभायात्रा निकालने के लिए कई दिनों से तैयारी की जा रही थी और जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया.
8/10

श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए बाजार सजाया गया और भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर श्री राम के जयकारे लगाए और जमकर नृत्य किया.
9/10

शोभायात्रा में जगह-जगह लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है. कोल्ड ड्रिंक ,आइसक्रीम ,शरबत ,शिकंजी नींबू पानी जगह - जगह वितरित कर रहे थे.
10/10

शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान सहित सभी सजीव झांकियों का चित्रण दिखाई दिया. शोभायात्रा का समापन कॉलेज ग्राउंड में महाआरती के साथ किया जायेगा.
Published at : 06 Apr 2025 09:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























