एक्सप्लोरर
Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ेगी या कम होगी सर्दी? जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में शीतलहर और कोहरे की मार जारी है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं और एक सप्ताह मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1/7

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं.
2/7

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहा. पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया.
3/7

इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, फतेहपुर में चार डिग्री, पिलानी और सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री, चूरू में 5.7 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
4/7

इसके अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, 13-14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश की संभावना काफी कम है.
5/7

आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने से पाला जमने की संभावना नहीं है.
6/7

बता दें कि राजस्थान में चार दिनों से तापमान बढ़ने से लोगें ने दोपहर में गर्म कपड़े पहनने छोड़ दिए हैं. लेकिन सुबह और शाम में ठंड लग रही है. साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. अल सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
7/7

मौसम विभाग के मुताबिक ठंड के बीच आने वाले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने वाले हैं. शुक्रवार की बात करें तो दिनभर बादल छाए रहे. तो वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के पहले हफ्ते में कड़ाके की सर्दी के साथ बारिश और ओले गिरे. बीते दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद अब मौसम धीरे-धीरे साफ हो रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अब जल्द ही सर्दी से राहत मिल सकती है.
Published at : 10 Feb 2024 08:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























