एक्सप्लोरर
Jeen Mata Temple: मां के चमत्कार के सामने उखड़ गए थे औरंगजेब की विशाल सेना के भी पैर, जानिए भंवरों की देवी जीणमाता की कहानी
Jeen Mata Temple Story: जीण माता ने मधुमक्खियों की विशाल सेना औरंगजेब के सैनिकों पर छोड़ दी. जिससे लहूलुहान होकर औरंगजेब के सैनिक भाग खड़े हुए.
जानिए जीण माता मंदिर की कहानी
1/8

Jeen Mata Temple: भारत ना सिर्फ एक धार्मिक मान्यताओं वाला देश है बल्कि सनातन धर्म से जुड़ीं प्राचीन धरोहरों का एक प्रतीक स्थल भी है. माता शक्ति के अनेक रूपों का ना सिर्फ वंदन किया जाता है बल्कि सभी देवी देवताओं में मां शक्ति का प्रमुख स्थान है. राजस्थान (Rajasthan) में जीण माता (Jeen Mata) की भक्तों में बेहद ज्यादा मान्यता है. शेखावाटी इलाके में सीकर-जयपुर रोड पर जीणमाता गांव में मां का बेहद प्राचीन मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. ये मंदिर ना सिर्फ खूबसूरत जंगल के बीचोबीच बना है बल्कि तीन छोटी पहाड़ियों के बीच स्थित है.
2/8

देश के प्राचीन शक्तिपीठों में से एक जीण माता मंदिर दक्षिणमुखी है. मंदिर की दीवारों पर तांत्रिकों की मूर्तियां लगी हैं जो बताती हैं कि पहले कभी ये तांत्रिकों की साधना का केंद्र रहा होगा. मंदिर के अंदर जीण भगवती की अष्टभुजी प्रतिमा है. पहाड़ के नीचे स्थित मंडप को गुफा कहा जाता है.
Published at : 22 Aug 2022 01:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























