एक्सप्लोरर
Alwar News: अलवर में मंदिर पर बुलडोजर का सियासी साइड इफेक्ट, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना देकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
मंदिर तोड़ने को लेकर किरोडी लाल मीणा दिया धरना
1/6

Alwar News: राजस्थान के अलवर में मंदिरों पर चले बुलडोजर अब सियासी भूचाल की वजह बन चुके हैं. दरअसल कल अलवर के राजगढ़ इलाके के सराय बाजार में नगर पालिका प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां 100 से ज्यादा मकानों और दुकानों सहित 3 मंदिरों को भी ध्वस्त कर दिया गया. वहीं कार्रवाई में मंदिर तोड़े जाने को लेकर सरकार पर विपक्ष तीखा प्रहार कर रहा है. राजगढ़ पहुंचकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा रात भर बावड़ी वाले मन्दिर में धरने पर बैठ रहे.
2/6

दरअसल मास्टर प्लान और गौरव पथ के निर्माण को लेकर ये ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. जिसकी जद में ढाई सौ साल पुराना मन्दिर भी आया है.
3/6

बीजेपी इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं कांग्रेस इसे नगरपालिका में बीजेपी के बोर्ड का एक्शन बताकर पल्ला झाड़ रही है.
4/6

वहीं अब इस मामले को लेकर संत भी मुखर हो गए हैं. महंत प्रकाश दास ने राजगढ़ थाने में एसडीएम केशव कुमार मीणा और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीणा के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का केस दर्ज कराया है.
5/6

वहीं इस कार्रवाई के विरोध में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल बैसला ने राजगढ़ पहुंचकर मंदिर में धरना दिया और गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगाए.
6/6

इसके अलावा उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मंदिर गिराने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Published at : 23 Apr 2022 04:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























