एक्सप्लोरर
Rajasthan Weather: राजस्थान में और होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग का अलर्ट
Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. यहां अनेक इलाकों में सोमवार (13 जनवरी) की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई.
1/5

पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सर्द हवाओं के चलते इस दौरान कई जगह शीत दिन और अति शीत दिन दर्ज किया गया.
2/5

इस दौरान न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, जालोर व जैसलमेर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री और लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
3/5

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 14 जनवरी की सुबह ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहेगा.
4/5

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, ''15-16 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 13 और 14 जनवरी को राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. 15-16 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में फिर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.''
5/5

उन्होंने कहा, ''15 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 16 जनवरी को भी बारिश होगी.''
Published at : 13 Jan 2025 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























