एक्सप्लोरर
Udaipur Sultan Baori Pics: 305 साल पुरानी बावड़ी बन गई थी कचरा पात्र, अब युवाओं की मेहनत ने बदला स्वरूप, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र
(सुल्तान बावड़ी का बदला स्वरूप)
1/8

कहते हैं ना देश के युवा एक बार मन में कुछ करने की ठान ले तो हर काम संभव हो जाता है. ऐसा ही उदाहरण उदयपुर के युवाओं ने पेश किया है. यहीं नहीं इसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. युवाओं ने उदयपुर की 305 साल पुरानी ऐतिहासिक धरोहर सुल्तान बावड़ी जो कचरा पात्र बन गई थी, उसे गंगाजल से पवित्र और साफ बना दिया है.
2/8

आर्किटेक्ट सुनील लोढ़ा ने बताया कि एक दिन ऐसे ही घूमते हुए बेदला की सुल्तान बावड़ी तक पहुंच गया. जब इस बावड़ी को देखा तो चौंक गया, क्योंकि एक आर्किटेक्ट की नजर से देखते हैं तो इसकी बनावट इतनी खूबसूरत है कि कोई कल्पना नहीं कर सकता लेकिन गंदगी से पूरी तरह अटी पड़ी थी. मन में सोच आई कि क्यों ना इससे संवारा जाए.
Published at : 27 Jun 2022 10:51 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























