एक्सप्लोरर
Photos: राजस्थान में पाला पड़ने से फसलों पर जमी बर्फ, सरसों और मिर्ची सहित रबी की फसलें हो रहीं खराब
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है.प्रदेश के कई जिलों में तापमान माइनस मैं पहुंच गया है.
राजस्थान में पाला पड़ने से फसलें हो रहीं खराब (फोटो- करनपुरी)
1/6

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. इसके चलते ओस की बूंदे जम रही हैं. वहीं जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी है. इस भीषण ठंड का असर फसलों पर भी पड़ा है.
2/6

रबी की फसले के खराब हुई हैं. तस्वीरों में दिख रही जगह कश्मीर नहीं है. ये राजस्थान के रेतीले धोरों की धरती हैं. जहां पर पाला पड़ने से बर्फ जमने लगी हैं. जोधपुर कृषि विभाग के सहायक निदेशक नेमाराम ने बताया कि जिले में कड़ाके की ठंड के साथ ही पाला पड़ने से देचू, शेरगढ़,फलोदी, ओसियां, तिंवरी,मथानिया और लोहावट सहित रेतीले क्षेत्र में किसानों की रबी की फसल खराब होना शुरू हो चुकी है.
Published at : 16 Jan 2023 11:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























