एक्सप्लोरर
Bharatpur: सीएम गहलोत के मंच से एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को सुना दी खरी खोटी, पढ़ें पूरा मामला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंच से राजस्थान के नागरिक उड्यन मंत्री ने पीडब्ल्यूडी मंत्री पर निशाना साध दिया.
(भरतपुर में अशोक गहलोत की सभा)
1/7

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भरतपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगभग 1 बजे भरतपुर पहुंचे और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तर के फाइनल विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के भरतपुर दौरे को देखते हुए जिला प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक बयाना अमर सिंह जाटव, विधायक वाजिब अली सहित कंग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव जयपुर से ही हैलीकॉप्टर में आये थे.
2/7

सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन दो दिन से तैयारियां करने में लगा था लेकिन मौसम विभाग की भारी बरसात के अलर्ट ने प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ा दी. मौसम को देखते हुए सीएम और बाकी नेताओं के लिए वाटर प्रूफ मंच तैयार किया गया लेकिन जनता के लिए अधिकारियों ने साधारण टैंट की व्यवस्था की थी. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लगभग 6 हजार लोगों के आने की व्यवस्था की गई. पला हवाई पट्टी पर जिले के ज्यादातर विभागों के अधिकारियों को लगाया गया. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह पूरी व्यवस्थाओं को संभालेंगे.
Published at : 15 Sep 2022 11:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























