एक्सप्लोरर
Udaipur: चींटी के 100वें हिस्सों को जोड़ बनाई दुनिया की सबसे छोटी वस्तुएं, गिनीज-लिम्का सहित 75 विश्व रिकॉर्ड किए नाम, जानिए कौन है ये कलाकार
उदयपुर
1/6

Udaipur: दुनिया में कई अलग-अलग तरह के कलाकार हैं जिन्होंने अपने प्रतिभा से देश को हैरान किया हैं, लेकिन आज हम जिस कलाकार की बात करने वाले हैं उन्होंने गिनीज-लिम्का बुक सहित 75 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए है. ये कलाकार उदयपुर के रहने वाले हैं जिनका नाम इबाल सक्का है. बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी वस्तुएं बनाई और अपनी 45 साल की कलाकारी में 75 विश्व रिकॉर्ड जीते है. इकबाल हर शुक्ष्म वस्तु बनाने के लिए चींटियों के 100 हिस्से जितने छोटे टुकड़ों को जोड़कर वस्तुएं तैयार करते है. बता दें कि वो सभी वस्तुएं गोल्ड से ही बनाते हैं. डालिए इनपर एक नजर........
2/6

इकबाल सक्का ने बताया कि वो दादाजी के वक्त से ही सोने-चांदी के आभूषण बनाने का काम कर रहे है और जब मेरे पिता ये वस्तुएं बनाते थे तो मैं उनके पास बैठकर देखता रहता था. फिर मैंने 12 साल की उम्र सोने से वस्तुएं बनाना शुरू की. फिर अखबार में पढ़ता था कि अमेरिका में सबसे बड़ी ये वस्तु बनी, चीन ने ये बनाया तो सुनकर तकलीफ होती थी. फिर सोचा कि वो सबसे बड़ी वस्तु बना रहे हैं तो क्यों ना मैं छोटी वस्तुएं बनाऊ.
Published at : 07 Jan 2022 03:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























