एक्सप्लोरर
In Pics: पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन मेें लिए गए आठ संकल्प, युवाओं को इस तरह से पढ़ाएंगे लोकतंत्र का पाठ, देखें तस्वीरें
Rajasthan News: जयपुर में आयोजित सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश आदि मौजूद रहे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्मृति चिन्ह देते राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी. (Image Source: ABP Live)
1/7

83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन जयपुर में आयोजित किया गया. दो दिन के इस सम्मेलन में आठ प्रस्ताव पारित किए गए.जिसमें विधायी निकायों के माध्यम से कानून बनाने में विश्वास की पुष्टि करना और सदनों के संचालन में व्यवधान के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों से आम सहमति बनाने की अपील करना शामिल है.इनके अलावा विधायी निकायों के लिए अधिक दक्षता,पारदर्शिता और अंतर-संबद्धता के हित में एक राष्ट्रीय डिजिटल ग्रिड के लिए कदम उठाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. सम्मेलन के अंतिम दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि कैसा रहा सम्मेलन.
2/7

83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को किया था.यह सम्मेलन भारत में विधानसभाओं का शीर्ष निकाय है. इसने 2021 में अपने सौ साल पूरे किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में 2021 में 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के उद्घाटन किया था. पहला सम्मेलन भी 1921 में शिमला में ही आयोजित किया गया था. जयपुर में चौथी बार यह सम्मेलन आयोजित किया गया.
Published at : 13 Jan 2023 09:05 AM (IST)
और देखें
























