एक्सप्लोरर
CM आवास पर भजनलाल शर्मा ने मोर को दाना खिलाते हुए शेयर की फोटो, कांग्रेस ने कसा तंज, देखें तस्वीरें
CM Bhajanlal Sharma News: साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोर को दाना खिलाया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.
2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाते हुए तस्वीरें शेयर की थीं, जो चर्चा का विषय बन गईं. पीएम मोदी के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने बारिश के सुहाने मौसम में राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ समय बिताया.
1/5

इस दौरान उन्होंने मोर को दाना भी खिलाया. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
2/5

सीएम भजनलाल शर्मा ने मोर को दाना खिलाते हुए तस्वीरों के साथ लिखा, "आज प्रातःकाल की बेला में मुख्यमंत्री आवास पर भगवान कार्तिकेय के वाहन, पक्षियों के राजा राष्ट्रीय पक्षी मोर को आहार प्रदान किया.
3/5

उन्होंने आगे लिखा कि ईश्वर द्वारा सृजित, भगवान श्रीकृष्ण की परछाई के रूप में विख्यात राष्ट्रीय पक्षी मोर सौंदर्य, प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है. इनकी सेवा स्वयं में आराधना है, जो दैवीय कृपा से कम नहीं है."
4/5

मोर के साथ सीएम भजनलाल शर्मा की इन फोटो पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा है.
5/5

पीसीसी ने 'X' पर सीएम भजनलाल की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, "मोर समझदार है, मुख्यमंत्री को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहा है! क्योंकि 8 महीने में जनता के काम तो कुछ हुए नहीं. चेत जाइए मुख्यमंत्री! मोर को निहारने से नहीं, जनता के काम करने से होगा. नहीं तो 6 उपचुनावों में ये 'मोरिया' फिर बोलेगा!"
Published at : 10 Aug 2024 11:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























