एक्सप्लोरर
In Pics: बूंदी के इन गांवों में 1000 लोग सैलाब में फंसे, सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें आईं सामने
Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में बाढ़ बारिश का कहर जारी है. यहां लाखेरी उपखण्ड के चाणदा, मालियों की बाड़ी, कांकरा मेज, बसवाड़ा, पाली, खाखटा सहित कई गांव मेज नदी के कहर के चपेट में आ गये.
(बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही सेना)
1/14

राजस्थान (Rajasthan)के बूंदी (Bundi) में बाढ़ बारिश का कहर जारी है. यहां लाखेरी उपखण्ड के चाणदा, मालियों की बाड़ी, कांकरा मेज, बसवाड़ा, पाली, खाखटा सहित कई गांव मेज नदी के कहर के चपेट में आ गये. ऐसे में प्रशासन ने गांव के लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सेना की मदद ली है.
2/14

सेना की एक टुकड़ी. एसडीआरएफ दो कंपनियां और स्थानीय सिविल डिफेंस की टीमें गांव में रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य कर रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक इन गांवों में 1000 से अधिक लोग फंसे हैं जिनमें से करीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
Published at : 24 Aug 2022 11:25 PM (IST)
और देखें

























