एक्सप्लोरर
In Pics: बूंदी में भारी बारिश के बाद टपकने लगी जिला अस्पताल की छत, मरीजों का बैठना हुआ मुश्किल
राजस्थान के बूंदी में लगातार हुई बारिश से जिला प्रशासन की पोल खुल गई. सफाई व्यवस्था तक चरमराई हुई है जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल की छत भी टपकने लगी.
(बूंदी सरकारी अस्पताल की छत से टपकता पानी)
1/8

राजस्थान के बूंदी में लगातार हुई बारिश से जिला प्रशासन की पोल खुल गई. सफाई व्यवस्था तक चरमराई हुई है जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल की छत भी टपकने लगी. विशाल आकार में बने बूंदी के इस राजकीय अस्पताल का एक हिस्सा भी ऐसा नहीं बचा है जहां छत नहीं टपक रही हो. छत टपकने से मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. परिसर में पानी होने से मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
2/8

यही नहीं आईपीडी-ओपीडी के बाहर मरीजों को टिकट लेने और दवा केंद्र के बाहर दवा लेने के दौरान भी छत से गिर रहे पानी मे भीग कर अपने बारी का इंतजार करना पड़ा. यही नहीं जिस जगह पर डॉक्टर्स मरीजों को देख रहे थे वह छत भी टपक रही थी.
Published at : 24 Aug 2022 08:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























