एक्सप्लोरर
Vistadome Tourist Coach: जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगा विस्टा डोम कोच, देखें ट्रेन के अंदर की तस्वीरें
जबलपुर और भोपाल के आसपास की हरी-भरी वादियों के दीदार के लिए पश्चिम मध्य रेल में पहली बार विस्टाडोम कोच की सुविधा दी गई. विस्टाडोम कोच को जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी ट्रेन में लगाया गया है.
(विस्टाडोम)
1/7

Bhopal News: पर्यटकों की सुविधाओं के लिए तैयार किये गये 'विस्टाडोम टूरिस्ट कोच' (Vistadome Coach) के साथ बुधवार रात जनशताब्दी एक्सप्रेस पहली बार भोपाल से जबलपुर (Jabalpur) पहुंची. ग्लास रूफ टॉप और बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाले इस आरामदेह कोच में करीब 40 यात्रियों ने यात्रा की. इस कोच में एक तरफ की यात्रा का किराया 1350 रुपये तय किया गया है.
2/7

जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ पहली बार लगाये गये विस्टाडोम टूरिस्ट कोच पर सवार होकर जबलपुर पहुंचे यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने स्वागत किया. इस अवसर पर सीनियर डी सीएम विश्व रंजन, एसीएम देवेश सोनी, पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के एल पटेल, कल्चुरी रेसीडेंसी के जी एम आलोक सक्सेना और शहर के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद एंव मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के सहयोग से आयोजित किया गया था.
Published at : 17 Aug 2022 06:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























