एक्सप्लोरर
Kartikey Amanat Wedding: बेटों की शादी के लिए राजस्थान को ही क्यों चुन रहे MP के नेता, वहां पर क्या है खास
Kartikey Wedding: एमपी के CM मोहन यादव के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र का विवाह राजस्थान में आज होगा. इस बीच चर्चा है कि राजस्थान MP के नेताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह क्यों?
कार्तिकेय सिंह चौहान
1/6

कार्तिकेय का विवाह लिबर्टी शूज कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रहा है. आज दोनों वैवाहिक सूत्र में बंध जाएंगे.
2/6

शादी से पहले राजस्थान के उम्मेद भवन में संगीत समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर परिवार के लोगों ने मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की.
3/6

जहां तक बात एमपी के नेताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह होने की है तो उसका अहम पहलू यह है कि दोनों राज्य का खानपान काफी मिलता-जुलता है.
4/6

मध्य प्रदेश के लोगों को राजस्थान का भोजन पसंद है. इसके अलावा, राजस्थान में कई ऐतिहासिक इमारत भी है जो खूबसूरती को चार चांद लगाती है.
5/6

राजस्थान अपने कल्चर के लिए देशभर में जाना जाता है. मध्य प्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाला परिवहन भी काफी सुलभ है.
6/6

एमपी से राजस्थान जाने के लिए सड़क रेल और वायु मार्ग से काफी साधन उपलब्ध हैं. इसके अलावा, दोनों ही प्रदेश आपस में मध्य प्रदेश की सीमा से पूरी तरह जुड़े हुए हैं.
Published at : 06 Mar 2025 12:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























