एक्सप्लोरर
MP News: मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कई शहरों में लगाए जा रहे सोलर सिग्नल, देखें तस्वीरें
(एमपी में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए लगाए जा रहे हैं सोलर सिग्नल)
1/5

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए मध्य प्रदेश के कई शहरों में सोलर सिग्नल लगाए जा रहे हैं. हालांकि यह सोलर सिग्नल काफी महंगे हैं लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि इनका मेंटेनेंस काफी कम है.
2/5

मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. कई स्थानों पर यह भी देखने में आया है कि यातायात सिग्नल बंद होने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है. यातायात दुर्घटना को रोकने के लिए अब सोलर सिग्नल का उपयोग किया जा रहा है.
3/5

इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के कई शहरों में हो गई है. उज्जैन संभाग के रतलाम में भी यातायात सिग्नल लगाने के लिए टेंडर निकल गया है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.
4/5

रतलाम पुलिस के मुताबिक शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर सोलर सिग्नल लगाए जा रहे हैं. इनमें दो बत्ती चौराहा, लोकेंद्र टॉकीज और सैलाना बस स्टैंड शामिल हैं. 93 लाख रुपए की लागत से तीनों स्थान पर वायरलैस सिग्नल लगाए जाएंगे. जिनका तीन साल तक मेंटेनेंस भी ठेकेदार को किया जाना है. इसे लेकर टेंडर जारी हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी कुछ माह में सोलर सिग्नल शुरू हो जाएंगे.
5/5

चार लाख लोगों की आबादी वाले रतलाम में अभी एक भी सिग्नल चालू नहीं है. जिसकी वजह से रोज दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात पुलिस ने पहले भी पत्र लिखकर आला अधिकारियों को सिग्नल के मेंटेनेंस के बारे में अवगत कराया था. सिग्नल बंद रहने की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है.
Published at : 15 Apr 2022 06:05 PM (IST)
और देखें























