एक्सप्लोरर
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में कराया शिव शक्ति अनुष्ठान, देखें तस्वीरें
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के लिए 12 जुलाई का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. इस दिन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी होने वाली है.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई यानी शुक्रवार को मुंबई में राधिका मर्चेंट के साथ होने वाली है. यह शादी देशभर में चर्चित शादियों में से एक है और यह शादी अंबानी परिवार के लिए किसी महोत्सव से कम नहीं है.
1/12

अनंत अंबानी अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हर किसी को इस पल का बेसब्री से इंतजार है.वहीं शादी से पहले अब अनंत और राधिका की वेडिंग का कार्ड भी सामने आ चुका है.जिसपर ड्रेस कोड से लेकर शादी की टाइमिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स दी गई है.
2/12

उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह के पहले मुंबई में शिव शक्ति पूजा का अनुष्ठान हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान अंबानी परिवार ने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया.
3/12

महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि अंबानी परिवार में विवाह समारोह को लेकर उन्हें निमंत्रण मिला था. महाकालेश्वर मंदिर के संजय पुजारी के साथ में वे मुंबई पहुंचे. मुंबई में उन्होंने शिव शक्ति अनुष्ठान करवाया. पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में धार्मिक परंपराओं का भी निर्वहन किया जा रहा है.
4/12

इसी कड़ी में भगवान शिव और शक्ति का अनुष्ठान किया गया. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को वे विवाह समारोह में शामिल होंगे जबकि 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया है. इसमें भी महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी शामिल होंगे और फिर 14 जुलाई को उज्जैन आएंगे.
5/12

महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी और संजय गुरु उज्जैन से बस में प्रसाद और धार्मिक सामग्री अंबानी परिवार को देने के लिए ले गए थे जिसे उन्होंने स्वीकार किया.पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि अंबानी परिवार भगवान महाकाल का भी अनन्य भक्त है. विवाह समारोह कई दिनों से चल रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग धार्मिक आयोजन भी किये जा रहे हैं.
6/12

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्यक्रम की बात करें तो 12 जुलाई यानी शुक्रवार को शुभ विवाह होने वाला है. 13 जुलाई के रिसेप्शन के जश्न को 'शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई के कार्यक्रम को 'मंगल उत्सव' नाम दिया गया है.
7/12

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोपहर 3.00 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफ़ा बांधने की रस्म निभाई जाएगी.मिलन और वरमाला की रस्म रात 8.00 बजे निभाई जाएगी.लग्न की विधि रात 9.30 बजे होगी.
8/12

शादी के लिए मेहमानों का ड्रेस कोड पारंपरिक रखा गया है. 13 और 14 जुलाई, दो दिन अलग अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.दुनिया भर की राजनीतिक, औद्योगिक, खेल और फ़िल्म से जुड़ी हस्तियां शादी और रिसेप्शन के जश्न में शामिल होंगी.
9/12

मुकेश अंबानी ने शादी का पहला निमंत्रण मंगलवार को वृन्दावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी को भेजा और उनसे पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की.उद्योगपति के प्रतिनिधियों ने मंदिर के सेवायत पुजारी आचार्य गोपी गोस्वामी एवं श्रीनाथ गोस्वामी से भेंट कर ठाकुरजी को निमंत्रण पत्र दिया.
10/12

आचार्य गोस्वामी ने बताया कि प्रतिनिधियों ने पूर्ण वैदिक परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार के बीच मुकेश अंबानी द्वारा भेजा गया निमंत्रण ठाकुरजी के चरणों में रखा और उनसे अंबानी परिवार पर कृपा बनाए रखने तथा पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की गई.
11/12

उन्होंने कहा उद्योगपति ने बेटे की शादी का निमंत्रण बांके बिहारी के साथ-साथ स्वामी हरिदासीय संप्रदाय से जुड़े टटिया स्थान आश्रम को भी भेजा है.
12/12

गोस्वामी ने बताया कि वह ठाकुरजी की ओर से अंबानी के पुत्र की शादी में शामिल होने अपने अनुज श्रीनाथ गोस्वामी के साथ मुंबई जाएंगे और विवाह के अवसर पर अंबानी परिवार को ठाकुर जी के आशीर्वाद स्वरूप प्रसादी व अंगवस्त्र भेंट करेंगे.
Published at : 11 Jul 2024 08:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























