एक्सप्लोरर
हिमाचल के शिमला, चंबा और कुल्लू में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट, इस दिन मेहरबान हो सकता है मौसम
Himachal Pradesh Weather: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जताया है कि यहां बर्फबारी और बारिश होगी.
मौसम विभाग ने कहा कि 31 जनवरी देर शाम से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 फरवरी और 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.
1/6

इन दिनों प्रदेश में साफ मौसम के चलते दोपहर के तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री ऊपर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं.
2/6

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर मौसम साफ रहा है. 31 जनवरी देर शाम से प्रदेश के मौसम में गतिविधि देखी जा सकती है.
3/6

उन्होंने बताया कि एक फरवरी को चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी के साथ शिमला में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के केवल एक दो स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है.
4/6

संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि तीन फरवरी की देर शाम प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश में सक्रिय होने का अनुमान है. इसके चलते 4 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि 5 फरवरी के बाद से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.
5/6

संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं. सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में -7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान शिमला में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि तेज धूप के कारण दिन के तापमान में इसका असर देखने को मिल रहा है.
6/6

संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दिन के तापमान में 5 से 8 डिग्री का उछाल देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान ऊना में 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर और हमीरपुर में 22 से 23 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
Published at : 31 Jan 2025 03:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























