एक्सप्लोरर
In Pics: राम धुन में डूबी पहाड़ों की रानी शिमला, प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली भव्य शोभा यात्रा
Shimla Shobha Yatra: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले पूरा देश राम नाम रटता हुआ नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला भी राम धुन में डूबी हुई है.
शिमला शोभा यात्रा
1/9

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शिमला में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में शहर भर के हजारों राम भक्तों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा शहर राम धुन में डूबा हुआ नजर आया.
2/9

शोभा यात्रा शिमला के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर से शुरू हुई. इसके बाद लोअर बाजार और भगत सिंह मार्ग होते हुए शोभा यात्रा शिमला के मशहूर राम मंदिर में पहुंची. इस दौरान हजारों भक्तों ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया.
3/9

ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए राम भक्त कालीबाड़ी मंदिर से होते हुए राम मंदिर शिमला तक पहुंचे. इस दौरान हर किसी के चेहरे पर उत्साह और उमंग नजर आई.
4/9

शोभा यात्रा में हिमाचल प्रदेश के कई बड़े राजनीतिक दिग्गज भी शामिल हुए. इनमें पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, शिमला की पूर्व में कुसुम सदरेट भी शोभा यात्रा में पहुंची. इसके अलावा शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल भी शोभा यात्रा का हिस्सा बनीं.
5/9

पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सैजल राम धुन में डूबे हुए नजर आए. दोनों नेताओं ने शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के प्रांगण में जमकर राम धुन में नृत्य किया.
6/9

शिमला के राम मंदिर में रविवार सुबह अखंड पाठ की शुरुआत होगी. यह पाठ सोमवार तक चलेगा. इसके बाद अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी भक्तों को लाइव दिखाया जाएगा.
7/9

रविवार को अखंड पाठ की शुरुआत से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे. उन्होंने शिमला में मौजूद अन्य कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों को भी कार्यक्रम में आने के लिए कहा है.
8/9

राम लला प्राण प्रतिष्ठा से पहले शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर उमंग फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस रक्तदान जीवन में शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं भी हिस्सा ले रही हैं.
9/9

राम भक्त इस मौके को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. इस मौके को आजादी के बाद का सबसे बड़ा क्षण बताया जा रहा है. ऐसे में राम भक्त भले ही अयोध्या नहीं जा सकते, लेकिन अपने-अपने इलाकों में ही राम भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.
Published at : 20 Jan 2024 06:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























