एक्सप्लोरर
Pahalgam Terror Attack: दिल्ली में उठी इंसाफ की गूंज, IYC के तिरंगा मार्च में बोले नेता- कूटनीति नहीं, सख्त जवाब चाहिए
Kashmir Terror Attack: भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने शुक्रवार ( 25 अप्रैल 2025) को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की याद और उनके लिए इंसाफ की मांग को लेकर एक तिरंगा मार्च निकाला.
IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
1/7

दिल्ली के जंतर-मंतर से शुरू हुआ ये मार्च देश को एकजुटता का संदेश देता दिखा. IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस मौके पर कहा, "ये तिरंगा यात्रा सिर्फ एक मार्च नहीं, बल्कि पहलगाम में शहीद हुए हमारे भाइयों-बहनों के लिए इंसाफ की आवाज है. अब वक्त बातों का नहीं, सीधे और सख्त एक्शन का है. पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन जवाब शब्दों में नहीं, सीमा पर दिखना चाहिए.
2/7

चिब ने सवाल उठाया कि जब सरकार ने खुद सुरक्षा में चूक की बात कबूल की है, तो फिर जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब होगी? "28 मासूमों की जान चली गई, आखिर इसके लिए जवाबदेह कौन है?"
Published at : 25 Apr 2025 03:33 PM (IST)
और देखें























