एक्सप्लोरर
Madame Tussauds Noida: नोएडा के मॉल में आम लोगों के लिए खुला मैडम तुसाद म्यूजियम, कितनी है टिकट की कीमत?
(नोएडा के मॉल में आम लोगों के लिए खुला मैडम तुसाद म्यूजियम)
1/6

Madame Tussauds: दिल्ली में मैडम तुसाद के बंद होने के बाद अब नोएडा के सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद खोला गया है. 19 जुलाई से यह संग्रहालय आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है. मैडम तुसाद खुलने के बाद लोगों में भी इसको लेकर काफी दिलचस्पी है. बीते दिन से लोग लगातार वहां पहुंच कर मोम से बने स्टेच्यू को देख रहे है और अपने पसंदीदा शख्सियत के स्टेच्यू के साथ फोटो सेशन करवा रहे है.
2/6

डीएलएफ मॉल में बनाए गए इस मैडम तुसाद में राजनेताओं जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम और कई दूसरे नेताओं के पुतले भी लगाए गए है. इसके अलावा मैडम तुसाद में खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के अलावा कपिल देव का भी पुतला गया गया है.
Published at : 20 Jul 2022 06:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























