एक्सप्लोरर
Delhi Weather: नवरात्रि में लोगों को सताएगी गर्मी, एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में पहुंचा
Delhi Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को धूप खिलने का पूर्वानुमान है. कल की तरह दिन के समय लोगों को गर्मी से परेशानी होगी. साथ ही उमस से भरा रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार की शाम को 151 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में था, जो मंगलवार की शाम को 127 था. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में हाल के दिनों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है.
1/7

आईएमडी के मताबिक आज मौसम साफ रहेगा. दोपहर के समय लोग तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी का अहसास करेंगे.
2/7

कल से सात अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है
3/7

गुरुवार को दिन का अधितम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 रहने का पूर्वानुमान है.
4/7

दिल्ली में दो अक्टूबर को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था.
5/7

बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था.
6/7

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है.
7/7

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 85 प्रतिशत थी.
Published at : 03 Oct 2024 06:59 AM (IST)
और देखें

























