एक्सप्लोरर
New Year 2023: नए साल की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम की सड़कों पर दिखे यमराज! देखें तस्वीरें
Happy New Year 2023: कुछ घंटों में नए साल की शुरुआत हो जाएगी और लोग जश्न मनाने लगेंगे. वहीं जश्न के बीच किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाने के लिए शनिवार की शाम गुरुग्राम की सड़कों पर यमराज दिखे!
(गुरुग्राम की सड़कों पर दिखे यमराज!, फोटो क्रेडिट- अभिषेक नयन)
1/8

नए साल के आगमन की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम की सड़कों पर लोगों के बीच यमराज दिख रहे हैं, जो लोगों की यमपुरी की टिकट काट कर उन्हें चेतावनी दे रहे हैं. साथ ही समझा भी रहे हैं कि वो उनकी 'जान लेने नहीं, बल्कि बचाने आए हैं' जी हां! गुरुग्राम की सड़कों पर ऐसा नजारा दिख रहा है, कौतूहल वश लोग रुक कर उनकी बातें भी सुन रहे हैं.
2/8

दरअसल शनिवार को साल 2022 के जाने और नये साल 2023 के आने की खुशी में लोगों की ओर से गुरूग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए अब यमराज स्वयं प्रकट हो चुके हैं, जो कि लोगों की जान लेने के लिए नहीं बल्कि जान बचाने के लिए प्रकट हुए हैं.
3/8

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और पार्क प्लस संस्था ने शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए शहर के अलग-अलग चौराहों पर यमराज को खड़ा कर लोगों को सदेंश दे रहे हैं कि नियम का पालन न करने पर आपका वास्ता यमराज से पड़ सकता है. इसलिए नियमों का पालन करें और सुरक्षित अपने घर पहुंचे.
4/8

साइबर सिटी की सडक़ पर घूम रहा यमराज लोगों को सदेश देता नजर आ रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करो और यमराज से बचे रहो. देश मे सवार्धिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है. इसे रोकने के लिए साइबर सिटी की ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. इस अभियान में यमराज की वेशभूषा पहने यमराज ने ड्रंक एंड ड्राइव मुहिम, सेफ्टी विद हेलमेट जैसे संदेश देकर लोगों को जागरूक किया.
5/8

इस अभियान के दौरान खास तौर पर ड्रंक एंड ड्राइव, सीट बेल्ट लगाकार न चलने वाले और रेड लाइट जम्प करने वालों को समझाया गया कि इन्ही कारणों की वजह से अधिकांश भीषण दुर्घटनाएं होती हैं और लोग हादसों में अपनी जान गवां बैठते हैं. साइबर सिटी की ट्रैफिक पुलिस इस यमराज के जरिए लोगों को ये सदेंश देती नजर जा रही है कि सुरक्षित चलते हुए नियमों का पालन करें, जिससे आपका वास्ता यमराज से न पड़े.
6/8

इस दौरान गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बाइक राइडर्स को भी हेलमेट के बारे में जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि आईएसआई मार्क वाला हेलमेट इस्तेमाल करें, जो कि आपकी सुरक्षा के लिए बेहतर होते हैं. बाइक राइडर्स को दिए गए डेमोंस्ट्रेशन में भी निम्न स्तर के हेलमेट को तोड़कर दिखाया और निम्न स्तर के हेलमेट पहनने वालों को पकड़कर यमराज के हवाले कर दिया.
7/8

इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट न लगाने वालों और गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों को भी जागरूक किया. साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह भी दी. इस दौरान ट्रैफिक यमराज लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी रहा और लोग उससे अपनी गलती के लिए माफी भी मागंते नजर आ रहे थे.
8/8

पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि उनके इस अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी आएगी. नए साल के आगमन की पूर्व संध्या और आने वाले साल की रात सभी लोग सेलिब्रेशन कर अपने अपने घर सुरक्षित पहुंचे, यही उम्मीद करते हैं.
Published at : 31 Dec 2022 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
इंडिया


























