एक्सप्लोरर
Delhi Air Pollution: प्रदूषण की मार दिल्ली देहात के किसानों का बुरा हाल, फसलें हो रहीं खराब
Delhi Crops: हवा में मौजूद धूल और धुआं रात को ओस की बूंदों के साथ नीचे गिर कर फसलों के पत्तों पर जमा होने लगे हैं. इससे पौधे धीरे-धीरे पीले हो कर खराब हो रहे हैं.
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी रहने से सीजनल फसलों की उत्पादकता में भारी गिरावट
1/9

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का अपने गंभीर स्तर पर होने के वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी पर उसका बुरा असर पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान सीजनल सब्जियों के उत्पादकों का इससे हुआ है. प्रदूषण न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, बल्कि इससे फसलों को भी नुकसान हो रहा है. जहां लोग इस समय जहरीली हवा को सांसों के रूप में लेने को मजबूर हैं, तो वहीं धुआं-धूल युक्त प्रदूषण खेतों में लगे फसलों को सांस ही नहीं लेने दे रहा है, जिस कारण फसलें धीरे-धीरे पीली पड़ कर खराब होने लगी है. कैसे इस वायु प्रदूषण का असर हो रहा है खेतों में लगी फसलों में और क्या कहना है किसानों का जानिए पूरी खबर में.
2/9

बायोडायवर्सिटी पार्क की फेंसिंग नहीं होने के कारण जंगली और आवारा पशु लगातार उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे वे लोग काफी परेशान हो चुके हैं. एक तो जंगली और आवारा पशुओं के आतंक की मार, उपर से ओस की बूंदों के साथ आसमानों से गिरती जहरीले धुएं और धूल का वार फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है साथ ही किसानों के मनोबल के साथ उनकी कमर को भी तोड़ने वाला है, क्योंकि आज हालत यह है कि किसानों को हर फसल की बुआई में नुकसान उठाना पड़ता है फिर भी वे हिम्मत कर के कर्ज लेते हैं और खेती-किसानी करते हैं ताकि उनका पुराना कर्ज उतर सकें.
Published at : 09 Nov 2023 11:03 AM (IST)
और देखें























