एक्सप्लोरर
In Pics: दिल्ली में 'हांटेड वाॅक' से देशी-विदेशी पर्यटकों को होगा रोमांच का अनुभव, जानें कब होगा आयोजन
Delhi Haunted Walk : पर्यटक सूचना अधिकारी ने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित मालचा महल में पहले "हांटेड वाक" का आयोजन होगा. यह हमारे समृद्ध इतिहास, विरासत, व्यंजन से पर्यटकों को अनुभव कराने का माध्यम है.
(दिल्ली का मालचा महल)
1/7

Delhi News: कोरोना महामारी के बाद दुनिया के पर्यटन क्षेत्र को तगड़ा झटका लगा है. इससे हिंदुस्तान भी पीछे नहीं है. वैसी स्थिति को सामान्य करने और अपने देश के पर्यटन क्षेत्र को गति देने के लिए सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की तरफ से भी पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं.
2/7

इसी कड़ी में दिल्ली पर्यटन विभाग ने राजधानी की भूतिया जगहों पर पर्यटकों के लिए "हांटेड वाक " का आयोजन करने का फैसला लिया है. अगले 10 दिनों में दिल्ली के बेहद डरावने स्थलों के रूप में पहचाने जाने वाले मालचा महल, भूली भटियारी का महल, तुग़लकाबाद किला, फिरोज शाह कोटला, जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर शाम 5:00 से 6:30 बजे तक हांटेड वाक कराया जाएगा.
Published at : 06 May 2023 04:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























