एक्सप्लोरर
In Pics: इंद्रप्रस्थ के राज से कब उठेगा पर्दा, आजादी के बाद पांचवी बार होगी खुदाई, जानिए- क्या तलाश रहा ASI?
पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ से पर्दा उठाने के लिए पुराना किले में फिर से खुदाई फिर शुरू होने वाली है. सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पुराने किले में फिर से खुदाई शुरू करेगी.
Delhi Old Fort Pandvas Indraprastha ASI Will excavation फोटो एबीपी
1/7

पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ से पर्दा उठाने के लिए पुराना किले में फिर से खुदाई फिर शुरू होने वाली है. सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पुराने किले में फिर से खुदाई शुरू करेगी. आजादी के बाद से यह पांचवां प्रयास है.जब इस मामले से पर्दा उठाने के लिए खोदाई शुरू की गई है.
2/7

इस प्रोजक्ट को एएसआइ के वरिष्ठ अधिकारी वसंत स्वर्णकार के नेतृत्व में किया जा रहा है.स्वर्णकार की अगुवाई में साल 2013-4, 2017-18 में भी खुदाई की गई थी. इससे पहले साल 1969--73 के दौरान पद्म विभूषण बीबी लाल की अगुवाई में पुराने किला में खुदाई हुई थी.
Published at : 17 Jan 2023 01:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























