एक्सप्लोरर
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस ने किया 'डोनेट फ़ॉर देश' कार्यक्रम का आगाज, क्या बोले अरविंदर लवली?
Delhi News: कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 18 दिसम्बर को शुरू किए गए 'डोनेट फ़ॉर देश' अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की.
'डोनेट फ़ॉर देश' अभियान
1/6

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा शुरू किए गए क्राउड फंडिंग अभियान 'डोनेट फ़ॉर देश' के तहत पार्टी के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने 1380000 रुपये का पहला दान दे कर इस अभियान की दिल्ली में शुरुआत की. जिसके लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लवली द्वारा माकन को प्रमाण-पत्र भी दिया गया.
2/6

इस कार्यक्रम के दौरान लवली ने वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डोनेट फॉर देश कार्यक्रम एक ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम है जिसका मकसद केवल धन संग्रह नही है बल्कि इसका असली मकसद बूथ स्तर पर कांग्रेस से सहानूभूति रखने वाले एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर जुड़ना है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम जनता के सहयोग से ही पार्टी के लिए चंदा इकट्ठा किया है चाहे वो किसी भी रुप में हो.
Published at : 21 Dec 2023 10:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड

























