एक्सप्लोरर
Delhi Metro: दिल्ली की गोल्डन लाइन को मिलेगी रफ्तार, खानपुर में रुका काम तेजी से होगा शुरू
Delhi: दिल्ली की गोल्डन लाइन पर तेजी से काम होने जा रहा है. मेट्रों परियोजना में खानपुर रेड लाइट से हमदर्द टी-प्वाइंट तक ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है.
दिल्ली मेट्रों की गोल्डन लाइन
1/7

दिल्ल मेट्रो की गोल्डन लाइन (एरोसिटी से तुगलकाबाद) का काम अब तेजी पकड़ने वाला है. साकेत से तुगलकाबाद तक बन रही इस 23.622 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का एक बड़ा हिस्सा भूमिगत है, जबकि 4.279 किलोमीटर ट्रैक एलिवेटेड होगा.
2/7

इस परियोजना में खानपुर रेड लाइट से हमदर्द टी-प्वाइंट तक ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर भी तैयार किया जा रहा है, जो मेट्रो ट्रैक के ठीक नीचे होगा. इससे महरौली-बदरपुर रोड पर साकेत से संगम विहार तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
Published at : 24 Mar 2025 04:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























