एक्सप्लोरर
दिल्ली में AAP ने निकाली ‘बीजेपी की बिन दूल्हे की बारात’, सांसद संजय सिंह ने किया तंज
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को बीजेपी की बिन दूल्हे की बारात निकाली गई. दरअसल आप का कहना है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में अभी तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा देने में नाकाम रही है.
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है. हम इस प्रदर्शन के माध्यम से यही दिखाना चाहते थे.
1/6

इस बिना दूल्हे की बारात में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह और दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय समेत बड़ी संख्या में दिल्ली के लोगों ने हिस्सा लिया. यह बारात बकायदा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई. बारात में एक घोड़ी भी थी, जिस पर कोई दूल्हा नहीं था.
2/6

ढोल-नगाड़ों की थाप पर आप समर्थक थिरक भी रहे थे और नारे भी लगा रहे थे 'बीजेपी का दुल्हा कौन', 'अरविंद केजरीवाल के सामने कौन', 'कोई नहीं-कोई नहीं'. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के अंदर एक्पोज हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल के सामने उसका कोई सीएम चेहरा नहीं है.
Published at : 14 Jan 2025 07:51 PM (IST)
और देखें

























