एक्सप्लोरर
चुनाव में हार के बाद पहली बार मीडिया के कैमरे में कैद हुए अरविंद केजरीवाल, दिया ये रिएक्शन
Arvind Kejriwal News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम मान, विधायकों और मंत्रियों ने मुलाकात की. अपने आवास से निकलने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम और अन्य नेताओं से मुलाकात की और राजनीतिक मंथन किया.
1/7

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के मन मुताबिक नहीं रहे. पार्टी जहां सत्ता में वापसी के दावे कर रही थी, अरविंद केजरीवाल अपनी सीट तक नहीं बचा पाए. अब पार्टी एक फिर से जनता के बीच जाने के प्लान पर काम शुरू करने वाली है. इस बीच हार के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल मीडिया के कैमरे में कैद हुए.
2/7

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया. इस सीट पर प्रवेश वर्मा को कुल 30088 वोट मिले. वहीं अरविंद केजरीवाल 25999 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वोट शेयर के लिहाज से प्रवेश वर्मा को 48.82 फीसदी और आप के राष्ट्रीय संयोजक को 42.18 फीसदी वोट मिले.
3/7

मंगलवार (11 फरवरी) को अपने आवास से कपूरथला हाउस जाने के दौरान जब केजरीवाल मीडिया के कैमरे में कैद हुए तो उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
4/7

अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्य के मंत्रियों और विधायकों ने मंगलवार को मुलाकात की.
5/7

इस बैठक में दिल्ली के नतीजों और पंजाब में आप की सरकार को लेकर चर्चा हुई.
6/7

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस मुलाकात के बाद उन अटकलों को खारिज किया जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि पार्टी में असंतोष है.
7/7

इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि हम पंजाब को 'मॉडल स्टेट' बनाएंगे. हमारी पार्टी काम के लिए ही जानी जाती है. दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि हार जीत होती रहती है.
Published at : 11 Feb 2025 06:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























