एक्सप्लोरर
भूपेश बघेल के घर पर CBI की कार्रवाई जारी, बाहर नारेबाजी, CM विष्णु देव साय क्या बोले?
Bhupesh Baghel House CBI Raid: छत्तीसगढ़ में आज (26 मार्च, 2025) सीबीआई की ताबड़तोड़ रेड से हलचल मची हुई है. भूपेश बघेल के घर CBI छापे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया सामने आई है.
भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और चार आईपीएस अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर सीबीआई ने छापा मारा है. बुधवार सुबह सीबीआई की 10 से अधिक टीमें रायपुर से निकली थीं.
1/8

भूपेश बघेल से जुड़े स्थानों पर सीबीआई के छापे को लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. इसे लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान दिया है.
2/8

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मामले में कहा कि उनके राज्य में युवाओं को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सट्टेबाजी की ओर धकेलने की साजिश के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी की जा रही है.
3/8

भूपेश बघेल से जुड़े स्थानों पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा की गई तलाशी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “जितना मुझे पता है, यह छापा महादेव बेटिंग ऐप योजना से जुड़ा है. पूरी दुनिया जानती है कि कुछ लोगों ने महादेव ऐप के माध्यम से हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है”
4/8

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए लोगों को सट्टेबाजी में धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा, "कुछ आरोपी भारत के बाहर भी हैं. जब लोगों ने इसके बारे में उनसे शिकायत की, तो राज्य सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया, जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी".
5/8

एजेंसी की टीमें रायपुर और भिलाई में बघेल के आवासों पर पहुंचीं, साथ ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी के घरों पर भी आज छापे मारे गए.
6/8

भूपेश बघेल की तरफ से कहा गया, "अब सीबीआई आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम था. उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है."
7/8

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ने इसे लेकर निशाना साधा है. टीएस सिंहदेव ने X पर लिखा, ''बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है. ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है.''
8/8

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "यह राजनीति से प्रेरित है, पहले भूपेश बघेल के घर पर ED का छापा और आज CBI का. इसका साफ मतलब है कि भाजपा केवल कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना चाहती है. मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि इन चीजों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल न करें."
Published at : 26 Mar 2025 07:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























