एक्सप्लोरर
BJP शासित इस राज्य में 1 अप्रैल से शराब होगी सस्ती, यहां पढ़ें लग-अलग ब्रांड की प्राइस लिस्ट
Chhattisgarh Liquor New Rate List: छत्तीसगढ़ में शराब की अलग-अलग ब्रांड की कीमतों में कमी की गई है. अब 1 अप्रैल से ये कम दाम में उपलब्ध होंगे. हालांकि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2025 से शराब की दाम कम हो जाएंगे. (फाइल फोटो)
1/7

छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. इंपीरियल ब्लू 180 ML की नई कीमत अब 200 रुपये होगी. पहले इसकी कीमत 220 रुपये थी. रॉयल चैलेंज 180 ml की कीमत भी अब 200 रुपए हो जाएगी, पहले इसकी कीमत 260 रुपये थी. इसके साथ ही 180 ml वाली रॉयल स्टैग के दाम में भी कमी की गई गई है. इसकी कीमत 210 रुपये की गई है, पहले ये 250 रुपये में मिलती थी. (फाइल फोटो)
2/7

शराब ब्रांड सिग्नेचर प्रीमियम 750 ml अब 1200 रुपये में मिलेगी, पहले इसकी कीमत 1360 रुपये थी. इसके साथ ही मैजिक मोमेंट 180 ml की नई कीमत 220 रुपये की गई है, ये पहले 230 रुपये में मिल रही थी. ब्लेंडर्स प्राइड रिजर्व कॉलेक्शन 750 ml की नई कीमत 1360 रुपये हो गई है. पहले ये 1480 रुपये में मिल रही थी.(फाइल फोटो)
Published at : 28 Mar 2025 07:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























