एक्सप्लोरर
बिहार की सियासत, पीछे का दरवाजा, दही चूड़ा, 10 मिनट...नीतीश कुमार के मन में क्या है?
Makar Sankranti 2024: बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना में राबड़ी देवी के आवास पर दही-चूड़ा के आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वे वहां पर महज दस मिनट ही रुके.
(सीएम नीतीश कुमार, फाइल फोटो)
1/7

सर्दी के मौसम में बिहार का सियासी पारा गरमाया हुआ है. मौका मकर संक्राति के अवसर पर दही-चूड़ा के आयोजन का था. बिहार के सीएम नीतीश कुमार पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. दिलचस्प ये रहा कि वो बैक गेट से पहुंचे थे. इसने बिहार के सियासी माहौल का गरमा दिया.
2/7

इस मौके पर सीएम नीतीश महज दस मिनट के लिए रुके और राबड़ी देवी के आवास से निकल गए. इस दौरान आरजेडी चीफ लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव और अन्य नेता मौजूद रहे. (फाइल फोटो)
3/7

नीतीश कुमार वहां दस मिनट रुके और बैक गेट से ही बाहर निकल गए. उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी, कोई बातचीत नहीं की. (फाइल फोटो))
4/7

दो दिन पहले नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के संयोजक का पद ठुकराया था. (फाइल फोटो)
5/7

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर नीतीश कुमार पहले भी नाराजगी जता चुके हैं. ऐसे में बिहार के सियासी गलियारे में ये सवाल उठने लगा है कि क्या नीतीश कुमार अपने कदम से फिर चौंका देंगे. (फाइल फोटो)
6/7

सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं, इसलिए उन्होंने संयोजक का पद ठुकरा दिया. ऐसे में सवाल ये भी है कि नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा है? (फाइल फोटो)
7/7

सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा माले और सीपीआईएम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. (फाइल फोटो)
Published at : 15 Jan 2024 04:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























