एक्सप्लोरर
Lata Mangeshkar Death: भोजपुरी गीतों को भी अपने सुरों से सजा चुकी हैं लता मंगेशकर, सुपरहिट गानों की लंबी है फेहरिस्त
लता मंगेशकर
1/7

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन से हर ओर शोक की लहर है. लता मंगेशकर ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी में भी गीत गाए हैं.
2/7

हिंदी और मराठी गानों के साथ-साथ भोजपुरी में उन्होंने कई सुपरहिट गीत गाए हैं. सुपरहिट भोजपुरी गानों की फेहरिस्त भी लंबी है.
3/7

हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो, सइंया से करा द मिलनवा हे राम' भोजपुरी की पहली फिल्म 'गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो' का वह गाना था, जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.
4/7

इसी फिल्म का एक और गाना 'मारे करेजवा में तीर' भी खूब सुना जाता है. ये दोनों गाने लता मंगेशकर ने अपनी छोटी बहन उषा के साथ मिलकर गाए थे. इस फिल्म में मोहम्मद रफी ने भी गाने गाए थे.
5/7

उनके निधन से हर ओर शोक की लहर है. इस अपूरणीय क्षति को लेकर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री भी गम में है. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
6/7

खेसारी लाल यादव ने लिखा- “महज संयोग नहीं हो सकता कि मां सरस्वती की अवतार लता दीदी को मां ने आज अपने पास बुला लिया. शायद दिन भी मां ने सोच के तय किया होगा. आपकी आवाज आजीवन थेरेपी का काम करेगी.”
7/7

खेसारी ने कहा- “ऊपर वाला भी आपको पा कर गर्व कर रहा होगा. दीदी आप से मिल नहीं पाऊंगा लेकिन जब भी आपको सुनूंगा, आपको पास पाऊंगा.”
Published at : 06 Feb 2022 12:27 PM (IST)
और देखें























