एक्सप्लोरर
PHOTOS: दुबई की शाम... बिहार के नाम, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 'बिहारियों' से कहा- दुनिया आपकी प्रतिभा से कायल
Jashn-E-Bihar in Dubai: बिहार काउंसिल चैप्टर के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम शनिवार को हुआ था. इसमें बिहार की संस्कृति देखने को मिली.
दुबई में मनाए गए जश्न-ए-बिहार की झलक
1/9

दुबई में एक शाम जश्न-ए-बिहार के नाम दिखा. शनिवार (07 अक्टूबर) को बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे, संयुक्त अरब अमीरात दुबई में इंडियन पीपुल्स फोरम के बिहार काउंसिल चैप्टर के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित "जश्न-ए-बिहार" कार्यक्रम में शामिल हुए.
2/9

इंडियन पीपुल्स फोरम के बिहार काउंसिल चैप्टर के शुभारंभ के मौके पर दुबई में रहने वाले बिहार के लोग द ब्रिस्टल के ग्रैंड बॉलरूम में जमा हुए. यहां बिहार की संस्कृति की झलक भी दिखी और ठेठ बिहारी लोक गीत की तान भी.
3/9

दुबई में इतनी संख्या में जमा बिहार के लोगों को देखकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मैं बिहार में ही हूं.
4/9

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा ने विदेश में रहने वाले बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया आपकी प्रतिभा से कायल है. आप लोग अपनी मेहनत से देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.
5/9

केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद बिहार के लोगों से कहा कि आप विश्वामित्र एंबेसडर हैं और आप लोग बिहार के विकास के लिए सेतु का काम करें.
6/9

संयोजक दिलीप सिन्हा ने बताया कि आईपीएफ बिहार काउंसिल का गठन बिहारी प्रवासियों तक पहुंचने और उन्हें बिहार से जोड़ने के लिए किया गया है.
7/9

सह संयोजक आरके महतो ने बताया कि हम संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले बिहारी प्रवासियों के साथ खड़े रहेंगे.
8/9

सह संयोजक मनोज सिंह ने कहा कि फोरम का उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में बिहार की संस्कृति और समृद्धि का प्रदर्शन करना है.
9/9

फोरम की संयुक्त सचिव अनुपमा झा, कोषाध्यक्ष मनीषा सिंह, आईटी और मीडिया प्रमुख अविनाश त्रिवेदी, संस्कृति प्रमुख संजीत झा और शैलेश लगातार प्रवासियों बिहारियों से संवाद करते रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Published at : 10 Oct 2023 05:43 PM (IST)
और देखें























