एक्सप्लोरर
यह तो सिर्फ शुरुआत..., टीम इंडिया में मौका मिलने पर आया साई सुदर्शन की पहली प्रतिक्रिया; जानें क्या कहा
साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. इसके बाद उनका रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है और उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है.
साई सुदर्शन
1/6

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सेलेक्ट होने के बाद सुदर्शन ने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है और उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है.
2/6

सुदर्शन को डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है. वो आईपीएल में इस समय रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 600 से भी अधिक रन बनाया है.
3/6

सुदर्शन ने सेलेक्शन के बाद कहा कि “मुझे लगता है देश के लिए खेलना एक क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है. यह अद्भुत, बहुत स्पेशल और अविश्ननीय लगता है. कोई भी क्रिकेटर जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, उसका गोल टेस्ट क्रिकेट खेलना ही होता है.”
4/6

सुदर्शन ने आगे कहा, “मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे. मैंने अपने माता-पिता और भाई से फेसटाइम पर बात की. इसलिए मैं बहुत खुश हूं और कुछ करीबी दोस्तों से भी बात किया. वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर ये देख सकता था.”
5/6

सुदर्शन का मानना है कि उनकी कहानी यहां खत्म नहीं होती है. वो मानते हैं कि उनकी कहानी में बहुत कुछ होना बाकी है. सुदर्शन का अभी पूरा ध्यान आईपीएल पर है. वो अपनी टीम गुजरात को दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जिताना चाहते हैं.
6/6

सुदर्शन भारत के लिए वनडे और टी20 पहले ही खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 3 मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान 63.5 की औसत से 127 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में वो एक मैच खेले हैं. लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी अगले महीने में डेब्यू कर सकते हैं.
Published at : 24 May 2025 09:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























