एक्सप्लोरर
IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाकर भी हारने वाले टॉप-5 मैच और टीमों की लिस्ट
IPL Records: आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच मैच और टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार का सामना किया था.
आईपीएल 2023 (फोटो - बीसीसीआई)
1/6

आईपीएल का नया सीजन एक बार फिर वापस आने वाला है. अब से कुछ ही दिनों के बाद एक आईपीएल का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. ऐसे में हम आपको आईपीएल के एक मजेदार रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाकर भी हारने वाली टीम कौनसी है.
2/6

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब का है. 27 सितंबर 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया लेकिन उन्हें 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. (फोटो - ट्विटर, आईपीएल)
3/6

इस लिस्ट में दूसरी टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई की टीम ने 1 मई 2021 को मुंबई के खिलाफ 218 रन बनाए थे लेकिन मुंबई ने पूरे 20 ओवर में 219 रन बनाकर 4 विकेट से उस मैच को जीत लिया था. (फोटो - ट्विटर, आईपीएल)
4/6

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेक्कन चार्जर्स का नाम मौजूद है. 24 अप्रैल 2008 को इस टीम ने राजस्थान के सामने 215 रनों का लक्ष्य दिया था। उस मैच को राजस्थान ने 3 विकेट से जीत लिया था. (फोटो - पीटीआई)
5/6

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का ही नाम मौजूद है. 31 मार्च 2022 को चेन्नई ने लखनऊ के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा था. उस मैच को लखनऊ सुपर जांयट्स ने 6 विकेट से जीत लिया था. (फोटो - आईपीएल)
6/6

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर गुजरात लॉयन्स का नाम है. 4 मार्च 2017 को गुजरात लॉयन्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम उस मैच को 7 विकेट से जीत गई थी. (फोटो - बीसीसीआई)
Published at : 13 Mar 2023 08:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























