एक्सप्लोरर
IPL 2017: पहले 20 मुकाबलों में उभरकर आए 5 युवा बल्लेबाज़
1/6

मनन वोहरा: भले ही पंजाब की टीम आईपीएस सीज़न में अभी पांचवे पायदान पर हो लेकिन उनके युवा बल्लेबाज़ मनन वोहरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज़ों की लिस्ट में सातवें नंबर हैं. वहीं मनन पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हाल में 94 रनों की आतिशी पारी खेल मनन ने पंजाब टीम को हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की सभी का दिल जीत लिया. मनन ने इस सीज़न 35 के लाजवाब औसत से 174 रन बनाए हैं. मनन वोहरा ने पंजाब टीम के लिए एक सफल ओपनर बनकर उभरे हैं.
2/6

संजू सैमसन: छोटी सी उम्र अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संजू सैमसन आईपीएल सीज़न 10 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है. इतना ही नहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्होंने इस सीज़न 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं. संजू सैमसन पर दिल्ली की टीम ने पिछले और इस सीज़न भी दांव लगाया है और उनसे काफी उम्मीदें भी हैं. संजू की तकनीक को देखते हुए उन्हें भविष्य का सितारा भी माना जा रहा है.
Published at :
और देखें

























