एक्सप्लोरर
DC vs RR: मॉरिस ने अपनी विस्फोटक पारी से पलटा मैच का रूख, ये थी कल के मैच की पांच बड़ी बातें.
जयदेव उनादकट की अगुवाई में राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
1/6

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. गेंदबाजी में उनादकट और बल्लेबाजी में क्रिस मॉरिस और मिलर इस जीत के हीरो रहे. आइए जानते हैं इस मैच की बड़ी बातें.
2/6

ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे. मॉरिस जब बल्लेबाजी के लिए आए उस वक्त टीम को 30 गेंदों पर 58 रन की जरुरत थी. उन्होंने 4 छक्कों की मदद से 18 गेंदो पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को इस मैच में जीत दिला दी.
Published at : 16 Apr 2021 12:06 PM (IST)
और देखें
























