एक्सप्लोरर
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की फीमेल स्टारकास्ट रियल लाइफ में दिखती हैं ऐसी
1/8

जेनिफर मिस्त्री: शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर भी रियल लाइफ में अपने किरदार से बिलकुल जुदा नज़र आती हैं.
2/8

पर्दे पर तो वह घरेलू लेकिन रियल लाइफ में ग्लैमरस दिखाई देती हैं.
3/8

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) टेलीविजन की दुनिया का एक ऐसा कॉमेडी शो है जो पिछले 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के किरदार और कलाकार इतने मशहूर हो चुके हैं कि लोग अब कलाकारों को उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से जानते हैं. इस शो में हर किरदार को निभाने वाले कलाकार को जबरदस्त प्रसिद्धि मिली हैं फिर चाहे वो मेल आर्टिस्ट या फीमेल आर्टिस्ट. शो की सबसे पॉपुलर फीमेल आर्टिस्ट दयाबेन तो निजी कारणों से पिछले तीन सालों से गायब हैं लेकिन बाकी किरदार जैसे बबीता जी, माधवी, कोमल,अंजलि और रोशन की भी लोकप्रियता किसी मायने में कम नहीं आंकी जा सकती. ऐसे में आज हम नज़र डालते हैं इन किरदारों में नज़र आने वाली अभिनेत्रियों के रियल लुक पर जो स्क्रीन के किरदारों से बिलकुल जुदा है.
4/8

बबीता जी का किरदार ग्लैमरस है, वहीं इसे निभाने वाली मुनमुन भी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
5/8

मुनमुन दत्ता: दयाबेन के बाद जिस महिला किरदार को शो में लोकप्रियता हासिल हुई है तो वो है बबीता जी का किरदार जिसपर जेठालाल जान छिड़कते हैं.
6/8

अंबिका रंजनकर: अंबिका शो में कोमल हाथी के किरदार में हैं जो कि समझकर पत्नी और केयरिंग मां है. रियल लाइफ में भी अंबिका सिंपल और सोबर हैं.
7/8

सोनालिका जोशी: माधवी भिड़े के किरदार में नज़र आने वालीं सोनालिका का कुछ फोटोशूट्स में जुदा अंदाज़ देखने को मिला है.
8/8

सुनैना फौज़दार: सुनैना ने हाल ही में शो में एंट्री ली है. वह अंजलि भाभी के किरदार में नज़र आ रही हैं जो कि एक स्ट्रिक्ट पत्नी है.
Published at :
और देखें























