एक्सप्लोरर
पितृपक्ष: जानिए, किन लोगों को लगता है पितृदोष
1/7

जो दूसरों की संपत्ति हड़प लेते हैं, पशु-पक्षियों को मारते हैं उनके पितृदोष परेशान करता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/7

जो दूसरों का धन छीन लेते हैं, दूसरों की प्रतिष्ठा या चरित्र की हानि करते हं उनको पितृदोष लगता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/7

पितृ दोष का सबसे बड़ा कारण ऋण हैं जो लोगों को परेशानियां देता है. शास्त्रों में पांच तरह के ऋण बताए गए हैं. ईश्वर, आचार्य, पित्तरों, माता-पिता और मातृभूमि का ऋण पांच तरह के ऋण हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/7

गुरूजी के मुताबिक, पितृदोष उन लोगों को लगता है जिनके पूर्वज या पितर उनसे नाराज होते हैं जिसकी वजह से लोगों के जीवन में खूब समस्याएं रहती हैं. पितृदोष एक बार किसी को लग जाएं तो उसके जीवन में समस्याएं ही समस्याएं रहती हैं. पितृदोष होने पर लोगों कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है. जैसे पितृदोष मंगल काम को होने नहीं देता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/7

प्रकृति को नष्ट करने, गो हत्या करने, स्त्रियों को परेशान करने, भ्रूण हत्या करने वालों को पितृदोष लगता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/7

पितृपक्ष का समय चल रहा है. ये समय 8 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान सभी अपनी पूर्वजों को याद कर उनकी सेवा सत्कार करते हैं और उनसे क्षमा याचना कर दान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों को पितृदोष लग जाता है. ऐसे लोगों के जीवन में कठिनाईयों का दौरान शुरू हो जाता है और कोई भी मंगल काम नहीं बन पाता. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं किन लोगों को पितृदोष लगता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/7

ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Published at :
और देखें























