एक्सप्लोरर
लॉन्च के 24 घंटों के अंदर ही इतने हजार लोगों ने कराया Oppo R11s का रजिस्ट्रेशन
1/10

R11s तीन रंगों - काले, शैंपेन और लाल रंग में लॉन्च किया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन कीमत की लगभग 31,300 बताई जा रही है. जबकि, R11s प्लस ब्लैक और गोल्डन कलर में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 36,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को चीन के बाजारों में ही उपलब्ध कराया जाएगा. यह स्मार्टफोन इंडिया कब आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
2/10

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन R11s और R11s प्लस में एक ही तरह का कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में डुअल एलइडी फैल्श दिया गया है.
Published at :
और देखें

























