एक्सप्लोरर
जाकिर नाइक के इंडिया से दुम दबाकर भागने की क्या सच्ची है कहानी? बेटे फारिक नाइक ने सुनाई इनसाइड स्टोरी
Zakir Naik Son Fariq Naik: इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के बेटे ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान से बताया कि उनका परिवार उस समय भारत में था ही नहीं जब उनके ऊपर देश छोड़कर भागने के आरोप लगे थे.
भारत छोड़कर भागने वाली बात पर जाकिर नाइक के बेटे फारिक नाइक ने कहा कि उनके पिता के ऊपर गलत इल्जाम लगाए गए.
1/8

इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय मलेशिया में रह रहा है. इस्लाम को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और उपदेश देने वाले जाकिर नाइक को लेकर यह कहा जाता है कि वह अपने पूरे परिवार को लेकर भारत छोड़कर भाग गया था, लेकिन इस बात को लेकर उनके बेटे फारिक नाइक ने खुलासा किया है.
2/8

पाकिस्तानी युट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जाकिर नाइक के बेटे फारिक नाइक ने कहा कि मीडिया में यह बात उड़ रही थी कि जाकिर नाइक अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए, लेकिन सच तो यह है कि उस समय परिवार भारत में था ही नहीं. उस दौरान उनका परिवार मक्का में था.
Published at : 26 Sep 2024 04:22 PM (IST)
और देखें

























