एक्सप्लोरर
बुर्ज अजीजी के नाम से जानी जाएगी दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत, क्या होगी खासियत, कहा बन रही, जान लीजिए
World Second tallest Building: दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत दुबई में बनाई जा रही है, जिसकी ऊंचाई 2379 फीट होगी. इसका नाम बुर्ज अजीजी होगा. पहले नंबर पर बुर्ज खलीफा है.
बुर्ज अजीजी होगी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत
1/7

दुबई में बुर्ज अजीजी के नाम से ऊंची इमारत बनाई जा रही है, जो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत होगी. इस इमारत को एक रियल एस्टेट फॉर्म अजीजी डेवलपमेंट की ओर से बनाया जा रहा है.
2/7

इस इमारत की नींव 18 जनवरी को रखी गई थी लेकिन तब तक इसकी ऊंचाई का खुलासा नहीं किया गया था वह इसलिए क्योंकि डेवलपर को हायर अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिल पाई थी. दुबई में कोई भी ऊंची इमारत बनाने के लिए जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी से परमिशन लेना बेहद जरूरी माना जाता है.
Published at : 09 Sep 2024 09:26 AM (IST)
और देखें
























