एक्सप्लोरर
PHOTOS: इजरायली बमबारी से कांपा ईरान, पेट्रोल के लिए लंबी-लंबी लाइनें, बॉर्डर पर दौड़ते लोग, हैरान कर देंगी ये तस्वीरें
Israel Attacks Iran: ईरान की राजधानी तेहरान इस वक्त दहशत के साये में जी रही है. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं, हर कोई शहर छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में है.
इजरायल के हमले से तेहरान को भारी नुकसान हुआ है.
1/7

ईरान की राजधानी तेहरान में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार तड़के इज़राइल द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में शहर के दो प्रमुख ईंधन डिपो को निशाना बनाया गया. इन धमाकों के बाद राजधानी में अफरा-तफरी मच गई. पेट्रोल और डीजल की संभावित किल्लत को देखते हुए लोग सुबह होते ही पेट्रोल पंपों पर टूट पड़े. कई इलाकों में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. ड्राइवरों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा, लेकिन कई जगहों पर ईंधन खत्म होने की खबरें भी सामने आईं.
2/7

इज़राइल द्वारा ईरान पर किए गए भीषण हवाई हमलों को 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन तबाही और तनाव का माहौल अभी भी बरकरार है. इन हमलों में अब तक 406 ईरानी नागरिकों और सैन्यकर्मियों के मारे जाने की खबरें सामने आई हैं, जबकि 650 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, ईरान सरकार ने इन आंकड़ों को गलत बताते हुए कहा है कि सिर्फ 224 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकांश आम नागरिक हैं.
Published at : 16 Jun 2025 03:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
























